गुरुजी दरस बिन जिया मोरा तरसे,
गुरु जी मेरे नैनन में जल बरसे ,
गुरु जी दरस बिन जियरा मोरा तरसे,
मैं पापन अब उनकी रासी,
कैसे करें प्रभु निज की दासी,
काया कपत है तेरे डर से
गुरुजी दरस बिन जियरा मोरा तरसे,
पतित उदाहरण नाम तुम्हारा,
दीजे गुरु जी मुझको सहारा,
देखो दया और प्रेम नजर से
गुरुजी दरस बिन जियरा मोरा तरसे,
चरण पड़ी में आया तुम्हारी,
माफ़ करो अब भूल हमारी,
भुजा ग्रहो अपने करसे
गुरुजी दरस बिन जियरा मोरा तरसे,
तुम बिन और न पालक मेरा,
ब्रह्मानंद भरोसा तेरा,
विनती करत हूं तेरे दर पे
गुरुजी दरस बिन जियारा मोरा तरसे,
Guruji Daras Bin Jiyara Mera Lyrics
Guru Mukhi Bhajan Lyrics