Krishn Bhajan Hindi काली कमली वाला | Kali Kamli Vala Mera Yaar Hai Lyrics February 10, 2024 0 FacebookWhatsAppPinterest https://amzn.to/46sNAa0 काली कमली वाला मेरा यार है , मेरे मन का मोहन तू दिलदार है , तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है | मन मोहन मैं तेरा दीवाना , गाउँ बस अब यही तराना , श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है , मेरे मन का मोहन तू दिलदार है | तू मेरा मैं तेरा प्यारे , यह जीवन अब तेरे सहारे , तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है , मेरे मन का मोहन तू दिलदार है | पागल प्रीत की एक ही आशा , दर्दे दिल दर्शन का प्यासा , तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है , मेरे मन का मोहन तू दिलदार है | तुझको अपना मान लिया है , यह जीवन तेरे नाम किया है , चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है , मेरे मन का मोहन तू दिलदार है | Kali Kamli Vala Mera Yaar Hai Lyrics Jaya Kishori Bhajan Lyrics नारायण स्वामी क्रिष्ण भजन मीराबाई भजन शिव भजन कबीर भजन प्राचीन भजन नरसिंह महेता राम भजन गणेश भजन माता के भजन आरती धून Share this: