वृज में कान्हा || Vraj Mai Kanha Lyrics || Bhajan Lyrics

0
2079
वृज में कान्हा की पुकार हे
जग में  कान्हा की  पुकार हे,..(२)
कह रही हे भक्तो की जुबा
बस तुम्हारा इंतजार  हे,..(२)

ढूंढते हे हम तुमको दरबदर
जाने कब कहा पे दर्शन होंगे,..प्रभु वर

हमहे बेखबर तुम हो किधर ढूंढे
दर बदर फिर भी तुम हो बेअसर,..व्रज में

अब ना तुम से दूर होंगे हम
बस  तुम्हारा  ही  इंतजार  हे,..व्रज में,

-राधाकृष्ण भजन,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here