देवा हो देवा गणपति देवा | Deva Ho Deva Ganpati Deva Lyrics

0
325
देवा हो देवा गणपति देवा ,
तुमसे बढ़कर कौन ,
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ,
और तुम्हारे भक्त जनो में ,
हमसे बढ़कर कौन ,
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ,
अद्भुत रूप है काया भारी ,
महिमा बड़ी है दर्शन की ,
बिना मांगे पूरी हो जाये ,
जो भी इच्छा हो मन की ,
गणपति बाप्पा मोरिया ,
मंगल मूर्ति मोरिया ,
देवा हो देवा गणपति देवा ,
तुमसे बढ़कर कौन ,
छोटी सी आशा लाया हु ,
छोटे से मन में दाता ,
मांगने सब आते है पहेले ,
सच्चा भक्त ही है पाता ,
गणपति बाप्पा मोरिया ,
मंगल मूर्ति मोरिया ,
देवा हो देवा गणपति देवा ,
तुमसे बढ़कर कौन ,
एक डाल के फूलो का भी ,
अलग अलग है भाग्य रहा ,
दिल में रखना डर उसका  ,
मत भूल विधाता जाग रहा ,
गणपति बाप्पा मोरिया ,
मंगल मूर्ति मोरिया ,
देवा हो देवा गणपति देवा ,
तुमसे बढ़कर कौन ,
भक्तो के इस भीड़ में ,
ऐसा बुगला भक्त भी मिलता है ,
भेश बदलकर के भक्तो का ,
जो भगवान् को छलते है ,
गणपति बाप्पा मोरिया ,
मंगल मूर्ति मोरिया ,
देवा हो देवा गणपति देवा ,
तुमसे बढ़कर कौन ,
Deva Ho Deva Ganpati Deva 
Ganesh Mahotsav Bhajan Lyrics

Table of Contents

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here