एक राधा एक मोहन | Ek Radha Ek Mohan Lyrics

0
731
एक राधा हे एक मोहन हे
छुप छुप के मिलते हे ,
राधा कृष्ण ये कहते हे
सारे जग क्यों न ये जाने,
है प्रेम दीवाने इन्हे
डर नहीं दुनिया का ,
बस प्यार के दीवाने ये
दिल की बात जाने,
एक राधा है एक मोहन है ये
बरसाने की गोरीके सपने ,
है नन्दका वो राजा
सदिया बीती दिल अब नहीं भरा,
कृष्ण बोले राधा डोले
दोनों का बंधन है ,
तुम दो रात बंधन है
केसा हम ये बताए ,
हमें डर ये लगे हाय
बदनाम ना हो दोनों ,
बस प्यार के दीवाने
बस दिलकी बात जाने ,
एक राधा गोरी है
एक श्यामल की ये कहानी ,
जनमो पुरानी राधाकृष्ण की
कहानी भी कहता हे ,
ओ मैया यशोदा काये
प्यारा इन्हे पूजे दुनिया ,
घबराये दिल शरमाये
दिल क्या घबराना ,
क्या शरमाना सारा
जग इन्हे जाने ये हे ,
इन्हे डर नहीं दुनिया का
एक राधाकृष्ण ये हे ,
Ek Radha Ek Mohan Lyrics

Table of Contents

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here