इतना तो करना स्वामी | Itna To Karna Swami Lyrics | Bhajanbook

0
2320
इतना तो करना स्वामी , जब प्राण तनसे निकले
गोविन्द नाम लेकर , जब प्राण तनसे निकले ||
श्री गंगाजीका तटहो , या यमुनाजी का बट हो
मेरा सावरा निकट हो , जब प्राण तनसे निकले ||
श्री वृन्दावन का स्थल हो , मेरे मुखमे तुलसी दल हो
विष्णु चरण का जल हो , जब प्राण तनसे निकले ||
शिर सोहना मुकट हो , मुखड़े पे काली लट हो
यही ध्यान मेरे घट हो , जब प्राण तनसे निकले ||
सन्मुख सावरा खडा हो , बंसी में स्वर भरा हो
तिरछा चरण धरा हो , जब प्राण तनसे निकले ||
जलकंठ प्राण आवे , कोई रोग न सतावे
यम दर्शना दिखावे , जब प्राण तनसे निकले ||
मेरा प्राण निकले सुखसे , तेरा नाम निकले मुखसे
बच जाऊ घोर दुःखसे , जब प्राण तनसे निकले ||
उस वक्त जल्दी आना , नहीं श्याम भूल जाना
बंसी की धुन बजाना , जब प्राण तनसे निकले ||
यह नेकसी अरज है , मानो क्या हरज है
कुछ आपकी फरज है , जब प्राण तनसे निकले ||
विद्यानंद की अरजी , खुद गरज की है गरजी
आगे तुम्हारी मरजी , जब प्राण तनसे निकले ||

 

Table of Contents

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here