शिव शंकर को जिसने पूजा | Shiv Shankar ko Jisne Pooja Lyrics

0
191
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो
हर हर महादेव शिव शम्भू ॥
डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा
दीन दुखियों का देता जगत का पिता
सब पे करता है ये भोला शंकर दया
सबको देता है ये आसरा ॥
इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो इक बार हुआ,
अंतकाल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भू॥
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब॥
नाथ असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो
हर हर महादेव शिव शम्भू ॥
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics
Popular Shiv Bhajan Lyrics

Table of Contents

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here