छुम छुम बाजे घूघरिया , छब दिखलाये कान्हा
मेरे घर आये आये , मेरे घर आये ।।
रेन अंधेरी चंद्र स्वरूपी आ गये आ गये
माता यशोदा और हम सबको भा गये भा गये
कांधे काली कामलिया , बंसी बजावे कान्हा
मेरे घर आये आये , मेरे घर आये ।।
सुन कर बंसी सखिया शुद्ध बुद्ध खो गई खो गई
दर्शन करके मे तो पावन हो गई हो गई
ऐसे प्यारे सावरिया , मुख मलकावे कान्हा
मेरे घर आये आये , मेरे घर आये ।।
श्रावण वद आठम की रेन सोहामणि सोहामणि
आंनद मंगल गाये सब गज गामिनी गामिनी
झरमर बरसे महुलिया , भक्त जन गुणको गाये
मेरे घर आये आये , मेरे घर आये ।।
Related
error: Content is protected !!