मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है | Mere Bhole Ke Darbar Me Sabka Khata Lyrics

0
752
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है | Mere Bhole Ke Darbar Me Sabka Khata Lyrics
जितना तेरे भाग्यमे लिखा वो उतनाही पाता है
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है
शिव लहेरी के दरबार में सबका खाता है ।
राजा हो या रैंक सभी है उनके ताबेदार
अरे देवो मे वो महादेव है , भूतो के सरदार
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है ।
चाहे अमीर हो , चाहे गरीब हो उनको एक समान
अरे सबकी बिगड़ी वोही बनाये (2)
हम सबके वो भगवान्  , मेरे भोले के दरबार में ।
धर्म किये जा धनकी चिंता मत करना इंसान
जैसा तेरा करम है वैसा , फल देगा भगवान
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है ।
देख समजले मानव तू है  , दो दिन का महेमान
कितने आकर चले गए, कितने जाने को तैयार
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है ।
भगवेमे भगवान् छुपा है , मानव तू पहेचान
नकली रंग के कपडे रंगावे , वो साधु नहीं शैतान
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है ।
गिरी कहे तू गिरके संभलजा , ये जग है नादान
तेरा बनाया तुझको बनावे , वो मानव नहीं हैवान
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है ।
Mere Bhole Ke Darbar Me Lyrics
Shiv Bhajan Lyrics

 

Table of Contents

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here