मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,राम आएँगे आएँगे,राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ राम आएँगे तो,आंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके,दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे,पाप मिट जाएंगे,राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ राम झूलेंगे तो,पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं,भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,सारे दुःख मिट जाएँगे,राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ मैं तो रूचि रूचि,भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,राम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे,प्यारे श्याम संग आएँगे,श्याम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ मेरा जनम सफल,हो जाएगा,
तन झूमेगा और,मन गीत गाएगा,
राम सुन्दर मेरी,किस्मत चमकाएंगे,राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,राम आएँगे आएँगे,राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥Meri Jopdi Ke Bhag Aaj Khul Jayenge Lyrics Meri Zindagi Ke Sare Dukh Mit Jayenge Lyrics
Related मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,राम आएँगे आएँगे,राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ राम आएँगे तो,आंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके,दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे,पाप मिट जाएंगे,राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ राम झूलेंगे तो,पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं,भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,सारे दुःख मिट जाएँगे,राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ मैं तो रूचि रूचि,भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,राम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे,प्यारे श्याम संग आएँगे,श्याम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ मेरा जनम सफल,हो जाएगा,
तन झूमेगा और,मन गीत गाएगा,
राम सुन्दर मेरी,किस्मत चमकाएंगे,राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,राम आएँगे आएँगे,राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे ॥ Meri Jopdi Ke Bhag Aaj Khul Jayenge Lyrics Meri Zindagi Ke Sare Dukh Mit Jayenge Lyrics
error: Content is protected !!