गुरु मेरी पूजा , गुरु गोविंद
गुरु मेरा पारब्रम्ह , गुरु भगवंत ,
गुरु मेरा देव , अलख अभेव
सरब पूज्य , चरण गुरु सेवु ,
गुरु बिन अवर नहीं मै थाओ
अन दिन जपो , गुरु गुरु नाओ ,
गुरु मेरा ग्यान , गुरु रिदे ध्यान
गुरु गोपाल पुरख भगवान ,
गुरु की चरण रहु कर जोर
गुरु बिना में नहीं होर ,
गुरु बोहित तारे भव पार
गुरु सेवा ते यम छूटकर ,
अंधकार में गुरु मंत्र उजारा
गुरु के संग सगल निस्तारा ,
गुरु पूरा पाइये वडभागी
गुरु की सेवा दुःख ना लागी ,
गुरु का सबद ना मेटे कोई
गुरु नानक नानक हर सोइ ,
Guru Meri Puja Lyrics
Guru Govind Lyrics
Related
error: Content is protected !!