मैनू विदा करो | Mainu Vida Karo Lyrics

0
88
मैनू विदा करो मैनू विदा करो जी
अब विदा करो मेरे यारा
मैनू विदा करो मैनू विदा करो जी
मैंने जाना है उस पार
तुम सभी साफ सही , हूं मटमैला मैं
तुम सभी पाक मगर ,पाप का दरिया मैं
मैनू विदा करो मैनू विदा करो जी
अब विदा करो मेरे यार
झूठ भला क्यों बोलोगे , तुम सब सच कहते हो
मेरी नहीं है दुनिया जिसमें , तुम सब रहते हो
हूँ साथ तुम्हारे और रहूं मैं
मेरा तो मन था
सच है यहां पे
जो भी बुरा था
मेरे कारण था
मैनू विदा करो मैनू विदा करो जी
अब विदा करो मेरे यार ,
मेरे सर पे सारी तोहमत तुम धर देना
मैं तो मैं हूं रूह भी मेरी पागल कर देना ,
तुम खुश रहना
सब कुछ सहना मुझको आता है
टूटे तारे का धरती से कैसा नाता है ,
मै विदा करो मैनू विदा करो जी
अब विदा करो मेरे यार ,
मै विदा करो मैनू विदा करो जी मैंने जाना है उस पर
तुम सभी साफ सही , हूं मटमैला मैं
तुम सभी पाक मगर , पाप का दरिया में
मै विदा करो मैनू विदा करो जी
अब विदा करो मेरे यार
Mainu Vida Karo Lyrics
Vida Karo Lyrics In Hindi

Table of Contents

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here